फतेहपुर। नवरात्रि व आगामी लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 को सकुशल व शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए शुक्रवार को एसपी उदयशंकर सिंह ने खखरेरू थाना क्षेत्र के बर्नेबुल व क्रिटिकल बूथ प्राथमिक विद्यालय अढैया का निरीक्षण कर गांव में थाना पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ पैदल मार्च कर आवाम को पुलिसिया सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए लोगो से चैत्र नवरात्रि के त्योहार को आपसी प्रेम व सौहार्दपूर्ण व शांति पूर्वक ढंग से गंगा यमुनी तहजीब के साथ मनाए जाने की अपील की। साथ ही लोगो को आगामी लोक सभा सामान्य चुनाव के दिनों में निडरता पूर्वक बगैर किसी प्रलोभन के स्वतंत्रता पूर्वक मतदान अवश्य कर जिले एवं देश के विकास के लिए एक सुयोग्य प्रतिनिधि व सरकार चुनने के लिए भी प्रेरित किया।
एसपी श्री सिंह ने मातहतो की संयुक्त टीम के साथ बर्नेबुल बूथ अढैया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर ब्यवस्थाओं के किये जा रहे दावों की सत्यता को परखते हुए मातहतों को सुरक्षा एवं अन्य ब्यवस्थाओं की बेहतरी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान एसपी उदय शंकर सिंह ने गांव के बुज़ुर्गजनो से भी मुखातिब हो उनसे उनकी समस्याओं के बावत भी जानकारी हासिल की।
साथ ही क्षेत्र के अराजकतत्वों व हिस्ट्रीशीटरों , सजायाफ्ता मुल्जिमो की भौतिक गतिविधियों के बावत भी विस्तृत जानकारी हांसिल कर सत्यापन किया।इस अवसर पर एसपी उदयशंकर सिंह खखरेरू थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राव समेत थाने के सभी हल्का इंचार्ज, बीटो के महिला पुरूष सिपाही मौजूद रहे।