फतेहपुर : मुस्लिम ससुराल मे दाखिल होने के खातिर युवती ने किया ये बड़ा कारनाम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । एक मुस्लिम युवक के साथ कुछ वर्षों पूर्व घर से भाग गई हिंदू लड़की अचानक कई वर्षों बाद फतेहपुर शहर वापस लौटी और मुस्लिम युवक के घर में घुसकर ससुराल में रहने की जिद करने लगी। युवती का हाई प्रोफाइल ड्रामा पूरी रात चला जिससे पूरी रात पुलिस और प्रशासन की टीमें हाफ गई लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। शुक्रवार को युवती ने जिलाधिकारी से मिलकर ससुराली जनो पर गम्भीर आरोप लगाए और ससुराल में प्रवेश कराने की गुहार लगाई। वहीं युवती के पति के बड़े भाई लाल मोहम्मद ने भी जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर महिला से बचाये जाने की गुहार लगाई। उनका तर्क था कि जैसे ही उसका भाई अहमद हिन्दू युवती को लेकर भागा था तो पिता ने उसको संपत्ति से बेदखल कर दिया था।

युवती के मुस्लिम पति को संपत्ति से कर दिया था उसके पिता ने बेदखल

बता दे कि शहर क्षेत्र के पक्का तालाब इलाके की रहने वाली एक हिंदू युवती परिवार से बगावत करके एक मुस्लिम युवक अहमद निवासी आईटीआई रोड नाथपुरी कालोनी फतेहपुर के साथ 2018 में भाग गई थी जिसने मुस्लिम युवक अहमद से कोर्ट मैरिज का भी दावा किया था दोनों बालिक होने के कारण हिंदू और मुस्लिम दोनों परिवारों ने युवक – युवती दोनो से दूरी बना ली थी जबकि मुस्लिम परिवार के बुदान ने पुत्र अहमद को हिन्दू युवती से शादी करने की वजह से संपत्ति से बेदखल कर दिया था जबकि अन्य दो पुत्रों हसन व लाल मोहम्मद के नाम रजिस्टर्ड वसीयत कर दी थी। कुछ वर्ष बाद बुदान का भी देहांत हो गया। संपत्ति भी दोनों पुत्रों हसन व लाल मोहम्मद के नाम आ गई।

दोनो पक्षो से लगे आरोप, रात भर चला हाई प्रोफाइल ड्रामा

लाल मोहम्मद ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका भाई अहमद 2018 में हिन्दू युवती को लेकर चला गया था। 5 वर्षों से युवती के साथ अलीगढ़ में रह रहा है। वह मर्चेंट नेवी में नौकरी भी करता है। अचानक कई वर्ष बाद साजिशन भाई अहमद की पत्नी संपत्ति के लालच में घर मे घुसना चाहती है जबकि भाई को पिता बुदान ने संपत्ति से बेदखल कर दिया था। उसने कहा कि मामले में न्याय संगत कार्रवाई करें। जिलाधिकारी श्रुति ने दोनों पक्षो को न्याय संगत कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले के बाबत नायब तहसीलदार विजयशंकर तिवारी ने कहा कि प्रकरण की जांच की जा रही है जो न्यायसंगत होगा वही कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें