फतेहपुर : ट्रेन की चपेट में आकर दो लोगो की मौत, बड़ा हादसा

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । औंग रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे नाका पार करते समय ट्रेन आ जाने से बाइक सवार ट्रेन की चपेट में आ गया।
बता दें कि औंग थाना क्षेत्र के गंगचौली गांव निवासी शिवसागर का 20 वर्षीय पुत्र विशेष द्विवेदी उर्फ छोटू अपने भाई सिद्धार्थ के साथ कानपुर अपनी बहन रूपल के वहां से राखी बंधवाकर वापस अपने गाँव गंगचौली जा रहा था।

तभी औंग स्टेशन के समीप रेलवे नाका पर उसका भाई सिद्धार्थ बाइक से उतर कर पैदल नाका पार करने लगा और विशेष द्विवेदी अपनी बाइक पर सवार होकर नाका से निकाल रहा था। तभी ट्रेन आ जाने से बाइक सवार ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार मृतक विशेष द्विवेदी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

  • ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत

खागा रेलवे स्टेशन व सतनरैनी रेलवे स्टेशन के बीच गुरूवार की रात किसी ट्रेन से एक अज्ञात यात्री की गिरकर मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक यात्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार खागा रेलवे स्टेशन व सतनरैनी रेलवे स्टेशन के बीच कुकरापुर रेलवे नाका पर किसी ट्रेन से गिरकर एक 18 वर्षीय अज्ञात युवक की गिरकर मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक यात्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट