फतेहपुर : पानी से डबाडब हुई सड़के, आने-जाने में लोगों को हो रही दिक्कतें

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अमौली ब्लॉक मुख्यालय ग्राम पंचायत में सड़के और नालियां मरम्मती कारण के अभाव में दलदल युक्त रास्तो में तब्दील हो चुकी है।जहाँ लोगो को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विकास कार्यो, नाली व सड़क निर्माण के लिए सरकार से लाखों रूपये का बजट पास हुआ लेकिन ग्राम पंचायत के सचिव अमित सोनकर और प्रधान द्वारा मिलीभगत कर धन का बंदरबाट कर धरातल में विकास कार्य नही कराया।

विकास कार्य सिर्फ कागजो तक सीमित रह गया। नाली निर्माण न होने से सड़को में पानी भरना आम बात हो गई है जिससे लोगो का न सिर्फ खुली हवा में साँस लेना दूभर हो गया है बल्कि लोगो में मच्छर जनित संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है।

कागजों में नाली निर्माण कराकर कर डाला बंदरबाट

इसके बाद भी उपरोक्त जिम्मेदारो ने जन समस्याओं के निस्तारण का कोई भी हल निकाला जाना मुनासिब नही समझा। जबकि ग्रामीणों की माने तो लोगो ने ब्लॉक के अधिकारियों सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मौखिक व लिखित रूप से अवगत करवा समस्याओं के निवारण कराये जाने की मांग की है लेकिन उनके समस्याओं के निस्तारण के लिए जिम्मेदारो ने आज तक कोई स्थाई हल निकालना मुनासिब नही समझा है। नतीजन यथा स्थिति आज भी बरकरार है। ग्रामीणों ने इन सभी जन समस्याओं के पीछे की असली वजह ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत व धन के बंदरबाट होने का आरोप लगाया है। इस बावत खण्ड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है जांच करवाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले