फतेहपुर : पुलिस की प्रताड़ना से युवक ने खाया ज़हर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र के शिवपुर मजरे रामपुर थरियांव में घरेलू कलह से क्षुब्ध युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। पीड़ित ने मां की शिकायत पर पुलिस के द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बता दें कि थरियांव थाना क्षेत्र के शिवपुर मजरे रामपुर थरियांव निवासी रामचंद्र पुत्र रामबहादुर लोधी व भोले का अपनी मां से ही बंटवारे को लेकर घर में आपसी विवाद चल रहा है। पूरी जमीन मां के नाम है और पुत्र मजदूरी करते हैं। बंटवारा न करके मां रामकली ने थाने में रामचंद्र व भोले पुत्र रामबहादुर के खिलाफ शिकायत की कि बेटे गाली गलौच करते हैं। शिकायत पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भोले को थाने ले जाकर प्रताड़ित किया। जिससे क्षुब्ध होकर मंगलवार की दोपहर भोले ने जहर खा लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।

निजी चिकित्सालय में भर्ती, मां की शिकायत थाने ले गई थी पुलिस

परिजनों ने उसे थरियांव में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है। मामले पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। वहीं सोशल मीडिया में पुलिस की प्रताड़ना से जहर खाने की खबर का खंडन करते हुए पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया कि तीनों भाई स्वस्थ हैं। किसी ने जहर नहीं खाया और न ही पुलिस ने प्रताणित किया है जबकि जहर खाने वाले युवक का वीडियो सोशल मीडिया में ही वायरल हो रहा है जिसमे वह अस्पताल में भर्ती नज़र आ रहा है और पुलिस की प्रताड़ना से ज़हर खाने की बात कर रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट