पीलीभीत : चूहों के आतंक से निपटने को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने डीएम को लिखा शिकायती पत्र

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। तहसील अमरिया क्षेत्र के गांव में चूहों की समस्या से जूझ रहे किसानों ने हाथ खड़े कर दिए हैं और फसल को बचाना मुश्किल हो रहा है। कथित तौर पर यह चूहे कीटनाशक दावों से भी नहीं मरते। पूरे मामले को भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में उठाया गया और भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने डीएम को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा है।

तहसील अमरिया क्षेत्र में नष्ट कर रहे धान की तैयार फसल

जनपद के किसान पहले ही कम बारिश होने से आर्थिक संकट को झेलते हुए धान की फसल तैयार करने में जद्दोजहद कर रहे हैं। दूसरी ओर तहसील अमरिया क्षेत्र के गांव लाहौरगंज, भैंसा, मुडलिया और बिलासपुर में किसान अजीबोगरीब समस्या से गिरे हुए हैं। खेतों में निकल रहे चूहों के आतंक से परेशान होकर धान की तैयार फसल बचाने में लाचारी साबित हो रहे हैं। किसने की माने तो खेतों में मौजूद यह चूहे कीटनाशक दवा से भी नहीं मरते हैं। किसने की इस समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को पत्र लिखकर धान की फसल बचाने की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन के पात्र को संज्ञान में लेकर जिला अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को कृषि विभाग की एक टीम ने मौका मुआयना किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट