कानपुर में कोरोना वायरस से पहली मौत, प्रशासन में मचा हड़कंप

* सोमवार को हैलट में हुई थी मौत
* मंगलवार सुबह आयी रिपोर्ट में हुई पुष्टि

जी पी अवस्थी/सचिन त्रिपाठी

कानपुर । हैलट के कोविड-19 आईसीयू में सोमवार को जिस कोरोना संदिग्ध युवक की मौत हुई थी उसकी आज सुबह रिपोर्ट आते ही सभी के हाँथ पाँव फूल गए । संदिग्ध कोरोना से संक्रमित था । एसजीपीजीआई ने उसके कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट पाजिटिव दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नलगंज निवासी इस युवक को दो दिन चुन्नीगंज के निजी अस्पताल में भी भर्ती किया गया था । जहां से उसे शुक्रवार को हैलट के कोविड 19 हास्पिटल में भर्ती कराया गया था।

हैलट के प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या के अनुसार कर्नलगंज के युवक की रिपोर्ट सुबह ही पाजिटिव मिली है। बताया जा रहा है कि युवक तबलीगी जमात के सदस्यों से कर्नलगंज की मस्जिद में सम्पर्क में आया था। हैलट की मेडिकल टीम की देखरेख में कोरोना प्रोटोकाल के तहत सोमवार की रात उसे बकरमंडी कब्रिस्तान में दफनाया गया था । लेकिन जिस निजी अस्पताल में उसका इलाज हुआ वहां सील कर सेनेटाइजेशन करने की तैयारी प्रशासन ने कर ली है । साथ ही उसके सम्पर्क में आए लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन