उत्तराखंड में नाकाम रही डबल इंजन की सरकार: पायलट
भास्कर समाचार सेवा
रुड़की। कांग्रेस के स्टार प्रचार और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार नाकाम रही है। एक साल में तीन-तीन चालक बदल दिए गए। लेकिन, जनता की समस्या हल नहीं हुई। इसलिए प्रदेश की जनता ने डबल इंजन को सीज करने का मन बना लिया है। पांच साल में उत्तराखंड को बेहाल एवं बर्बाद करने वाली इस सरकार को बदल देना होगा।
रुड़की में कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल राणा के समर्थन में गणेशपुर चौक पर आयोजित सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार पूरी तरह से चैपट हो चुका है। कांग्रेस के शासनकाल में जो औद्योगिक इकाईयां स्थापित की गई थी, वह बंद हो चुकी है। भ्रष्टाचार के मामले में प्रदेश सरकार ने सभी सीमाओं को लांघ दिया है। इस सरकार ने तीन-तीन नाकाम मुख्यमंत्री दिए है। अब उत्तराखंड की जनता बदलाव चाहती है। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल राणा ने कहा कि आज रुड़की शहर की जनता परेशान है। उनका विधायक एक भी समस्या को हल नहीं करा पाया है। विधायक के पास अपनी एक भी उपलब्धि बताने को नहीं है। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश कौशिक, कटार सिंह, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सेठपाल परमार, सचिन चैधरी आदि मौजूद रहे।