भास्कर समाचार सेवा
खेकड़ा। विश्व विख्यात आम के नाम से मशहूर रटौल मे नगर सृजन योजना के अन्तर्गत विकास कार्यो का विकास पुरुष विधायक योगेश धामा ने शिलान्यास किया मौके पर बोलते हुए उन्होने कहा कि भाजपा मे सभी वर्गो का हित सुरक्षित है और कहा कि रटौल मे आज लाईटे, सड़के, पार्क आदि बनाये गये है और लगातार विकास कार्य जारी है रटौल मे अस्थायी नगर पंचायत कार्यलय पर नगर सृजन योजना के अन्तर्गत विकास कार्यो का शिलान्यास विधायक योगेश धामा ने किया मौके पर बोलते हुए अधिशासी अधिकारी वीरज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आज रटौल मे चारो और विकास किया जा रहा है लाईटे लगायी गयी है सड़के बनायी जा रही है मंदिर के पास होली चौक और पार्क का निर्माण किया गया है सफाई कर्मचारी दिन रात सफाई करने मे लगे हुऐ है और कहा की भाजपा का जो नारा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ विकास कार्य कराये जा रहे है और कहा कि रटौल नगर पंचायत बनने के बाद से ही विकास लगातार कस्बे मे हो रहा है और गरीबो के लिए आवास दिये जा रहे है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रटौल को एक अच्छा बजट दिया है और कहा रटौल मे शौचालय निर्माण, पार्क निर्माण, नगर पंचायत कार्यलय निर्माण, सड़को का निर्माण, मेन रास्तो पर पानी के फ्रिज, सड़को से लेकर छोटे-छोटे रास्तो पर लाईटे लगवायी गयी है और वही साथ ही मौके पर बोलते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता हाजी मुन्तजिर ने बताया कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमे सभी वर्गो का हित सुरक्षित है क्योकि भाजपा पार्टी बिना भेदभाव के लगातार विकास कार्य करा रही है इस कार्यक्रम का संचालन मास्टर देवेंद्र अरोरा ने किया इस मौके पर हाजी मुन्तजिर, जाकिर हसन, प्रवीण प्रधान, महबूब सुपरवाइजर, राकेश गुप्ता, विकास, महबूब, जान मोहम्मद, याकूब, सुरेंद्र, जमील अब्बासी आदि लोग मौजूद रहे
खबरें और भी हैं...
संभल जामा मस्जिद विवाद: बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक, इंटरनेट सेवा बंद
देश, उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर
महाराष्ट्र मुखिया की कुर्सी पर कौन ? दिल्ली से मुंबई तक बैठकों का दौर; इतना बड़ा जनादेश, फिर भी….
बड़ी खबर, महाराष्ट्र चुनाव, राजनीति