आगरा में शुरू हुआ फ्रोजन बॉटल का आउटलेट, मिल्कशेक की 100 से ज्यादा वेरायटी उपलब्ध

नई दिल्ली: रुद्र फूड्स इंडिया ने आगरा के कैलाशपुरी स्थित पारस पर्ल्स मॉल में अपने लोकप्रिय ब्रांड फ्रोजन बॉटल का नया आउटलेट खोला है। आइसक्रीम पार्लर आउटलेट का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी और समाजसेवी आनंद जी ने किया, जिन्होंने रिबन काटकर शुद्ध और स्वादिष्ट उत्पाद प्रदान करने के लिए फ्रोजन बॉटल की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। रुद्र फूड्स इंडिया के पार्टनर सुशील कटारिया ने कहा कि आगरा में फ्रोजन बॉटल आउटलेट अपने ग्राहकों को मिल्कशेक की 100 से ज्यादा वेरायटी उपलब्ध करा रहा हैं।

वहीं कंपनी के कुशाग्र जैन बताया कि फ्रोजन बॉटल के भारत में 180 से ज़्यादा आउट्लेट हैं। आगरा का यह नया आउटलेट उत्तर प्रदेश में खुलने वाला दूसरा आउट्लेट है। उद्घाटन समारोह में पारस पर्ल्स के निदेशक मुकेश जैन, सुनीत जैन, सात्विक जैन, राजकिशोर गर्ग, रॉबिन जैन, संतोष चौधरी और आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा ने उपस्थित थे। फ्रोजेन बॉटल की शुरुआत 2017 में प्रांशुल यादव ने की थी और तब से यह 36 से अधिक शहरों में उपस्थिति के साथ एक पोपुलर फ्रेश मिल्कशेक और डेजर्ट ब्रांड बन गया है।

लॉन्च के बारे में बात करते हुए, फ्रोजेन बॉटल के फाउन्डर प्रंशुल यादव ने कहा, “आगरा में अपना पहला आउटलेट लॉन्च होने पर काफी खुशी हैं। हम फ्रोजेन बॉटल को आगरा में ताज महल के बाद सबसे ज्यादा फेमस बनते देखना चाहते हैं. फ्रोजन बॉटल भारत के नामचीन मिल्कशेक ब्रांडों में से एक है। हम अपनी बेहतरीन प्रोडक्ट्स से पूरे देश का दिल जीतने के लिए तैयार हैं| हमारे ग्राहक हम पर भरोसा करते हैं क्योंकि हम हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्टस उन तक पहुचाते हैं।” फ्रोजन बॉटल ब्रांड को इसके गड़बड़ जार,सन्डे कप, कोल्ड काफी जार, डेजर्ट और आइसक्रीम जार, आइसक्रीम, मिल्कशेक और वेफल्स जैसे स्वादिष्ट प्रोडक्टस के लिए जाना जाता है। आगरा में नए आउटलेट के लॉन्च के साथ, फ्रोजन बॉटल का उद्देश्य शहर में अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचना और उन्हें स्वादिष्ट और स्वस्थ डेसर्ट सर्व करना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें