बागपत : यमुना नदी में फटी गैस पाइपलाइन, 40 फीट तक उठा पानी का फव्वारा

भारी संख्या में दृश्य को देखने वालों की जुटी भीड़

बागपत। जिले के काठा गांव में यमुना नदी के पास उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब अचानक गैस पाइपलाइन फटने से 40 फीट तक पानी का फव्वारा उठने लगा। देखते ही देखते मौके पर आसपास के लोग भारी संख्या में जुट गए और दृश्य को देखने वालों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों के अनुसार, पाइपलाइन अचानक तेज धमाके के साथ फट गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि नदी में किसी बड़े पत्थर या कठोर वस्तु से टकराने के कारण पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई होगी। पाइपलाइन फटने से पानी का तेज दबाव बाहर निकलने लगा और आसमान तक पानी की धाराएं उठने लगीं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे। एहतियातन आसपास के इलाकों को खाली कराया गया और भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई, ताकि किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके।स्थानीय लोगों में पाइपलाइन फटने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते पाइपलाइन की मरम्मत नहीं कराई गई तो इसका असर आसपास की जल आपूर्ति पर भी पड़ सकता है। वहीं, विशेषज्ञों की एक टीम को पाइपलाइन की जांच और मरम्मत कार्य के लिए बुलाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक