रालोद व कांग्रेस नेता के बयानों पर भड़के गौरक्षक दल, पुतला फूंक किया प्रदर्शन

मथुरा। जनपद में गौरक्षक दल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट के मामलों को लेकर संगठन ने विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं, रालोद और कांग्रेस नेताओं द्वारा गौरक्षक दल पर दिए गए बयान को लेकर कार्यकर्ता उग्र हो गए. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने गोवर्धन चौराहे पर एकत्रित होकर दोनों नेताओं का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया।

यूपी सरकार ने शराब और मांस बिक्री पर लगाया था प्रतिबंध

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के आसपास के क्षेत्र में शराब और मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन क्षेत्र से लगातार मांस बिक्री की सूचना मिल रही थी. रविवार को गौरक्षक दल के कार्यकर्ताओं को एक घर में प्रतिबंधित मवेशी पाए जाने की सूचना मिली थी. स्थानीय लोगों ने गौरक्षक दल के कार्यकर्ताओं पर घर में जबरन घुसने का आरोप लगाया था. दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें गौरक्षक दल के 2 कार्यकर्ता घायल हुए थे।

आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

घटना के बाद गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा थाना कोतवाली नगर पर प्रदर्शन किया गया था और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई थी. घटना की सूचना पर रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह और कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने गौरक्षक दल के कार्यकर्ताओं पर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने की टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि गौरक्षक दल द्वारा जबरन प्रतिबंधित मवेशी की बिक्री का आरोप लगा लोगों से वसूली की जाती है।

नाराज कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

वहीं दोनों नेताओं के बयान के बाद से ही गौरक्षक दल के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. नाराज कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों नेताओं का जगह-जगह पुतला फूंककर जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है. गौरक्षक दल के कार्यकर्ता ने बताया कि प्रतिबंधित मवेशी की कोई सूचना आती है तो वह इस चीज को सहन नहीं कर सकते. उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित मवेशी होने की सूचना पर वह लोग वहां पहुंचे थे. लेकिन, वहां उनके साथ मारपीट की गई थी।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

98 − 95 =
Powered by MathCaptcha