विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी

भास्कर ब्यूरो

नगीना। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एलईडी वैन के माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें नगर के गणमान्य लोगों व लाभार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और योजनाओं के सम्बंध में जानकारी ली। पालिका ईओ संदीप सक्सेना ने बताया कि योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर नगर के लोग अधिक से अधिक लाभान्वित हो रहे हैं विभिन्न स्टालों के माध्यम से भी लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई है नगर में अन्य स्थानों पर भारत संकल्प यात्रा एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता रहेगा।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एलईडी वैन शनिवार की दोपहर स्थानीय मंडी समिति पहुंची जहां एलईडी के माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें नगर के गणमान्य लोगों व लाभार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लेते हुए पीएम स्वनिधि योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, नमामि गंगे योजनाओं के सम्बंध में जानकारी ली। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के स्टाल भी मौजूद रहे। एलईडी पर योजनाओं की जानकारी के साथ सेल्फी पॉइंट पर लोगों ने खूब सेल्फी भी खिंचवाई। पालिका ईओ संदीप सक्सेना ने बताया कि योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर नगर के लोग अधिक से अधिक लाभान्वित हो रहे हैं तथा विभिन्न स्टालों के माध्यम से भी लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई है। उन्होने कहा कि नगर में अन्य स्थानों पर भी भारत संकल्प यात्रा एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता रहेगा। इस मौके पर क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान, नगर अध्यक्ष नीरज विश्नोई, रोशन लाल, कयूम राईन, सोहन सेनी, रोहित रवि, प्रह्लाद कुशवाह, डॉ नवीन कुमार, सभासद गोपाल शर्मा, रामकुमार यादव, कपिल कुमार, राजकुमार, उस्मान जैदी, जेई तेजपाल सिंह, वरिष्ठ लिपिक मदनपाल, मौ0 असलम, मुनीर जैदी, रोहित सिंह, अभिषेक, इकरार अहमद, ललित, राशन डीलर टिकेंद्र विश्नोई, नफीस अहमद, आदिल अंसारी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक