नुक्कड़ नाटकों के साथ जन जागरूकता का संदेश दिया


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद
।करुणा सोशल सर्विस सोसायटी कोटद्वार द्वारा संचालित संवाद शांति परियोजना के अंतर्गत, करितास इंडिया, नई दिल्ली तथा ड्रीम्स पीस फाउंडेशन लखनऊ, से नॉर्थ इंडिया ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस में पधारी कला जत्था जन-जागरूकता की टीम के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जन-जागरूकता का संदेश दिया ।
इससे पहले करुणा सोशल सर्विस सोसायटी के डायरेक्टर फादर बाबू जॉर्ज, संवाद कनेक्ट एवं कोलेबोरेट कोऑर्डिनेटर अंबर रजा तथा लखनऊ स्ट्रीट प्ले टीम के सदस्यों का गर्मजोशी से संस्थान में स्वागत किया गया। श्रीमती पूनम अग्रवाल, प्राचार्य मानिक गुप्ता, रजिस्ट्रार गौरव वर्मा, प्राचार्या डॉ. नीलावती डॉ. नेहा चौहान, सपना वर्मा एवं दीपा सिंह के द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया । जसवंत सिंह के संचालन में आयोजित कार्यक्रम विद्यार्थियों एवं समस्त उपस्थित जनों के लिए जागरूकता भरा रहा ।
करुणा सोसाइटी से फादर बाबू जॉर्ज, प्रेम धाम आश्रम नजीबाबाद से फादर बेन्नी तथा सिस्टर रेखा की उपस्थिति में संवाद कोऑर्डिनेटर अंबर रज़ा तथा ड्रीम्स पीस फाउंडेशन से अंकित, नदीम, विशाल, आयुषी और अंजना की टीम ने शांति, एकता एवं सामाजिक भेदभाव विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जन-जागरूकता का संदेश दिया । वहीं प्रेमाश्रय महिला कल्याण समिति की डायरेक्टर मिस अर्चना गडकर के दिशा निर्देशन में आशुतोष, जोसेफ, जाहिद खान, महक रियन एवं बॉबी की टीम ने अस्पृश्यता, स्वच्छता एवं नशा-मुक्ति विषय पर शानदार नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के समापन में एम डी श्रीमती पूनम अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विद्यार्थियों के लिए ऐसे कार्यक्रमों का महत्व भी बताया ।
इस अवसर पर प्राचार्य मानिक गुप्ता, रजिस्ट्रार गौरव वर्मा, प्राचार्या डॉ. नीलावती, प्राचार्य पी सी राम, उप प्राचार्य डॉ. नवनीत राजपूत, डॉ. साजिद अली, डॉ. राम किशोर सिंह, नीरू रानी, मनोज खारियान, रूपक कुमार, मोहित गर्ग, अंकुश गुप्ता, माधव वर्मा, समस्त पाल सिंह गौतम, आंचल शर्मा और डॉ. अनम खान आदि शिक्षक/शिक्षिकाओं के साथ-साथ सैकड़ों विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें