मानव के कर्म धर्म और योग के साथ सभी वेदों का सार है गीता- आचार्य रामविलास चतुर्वेदी

भास्कर समाचार सेवा

वृन्दावन | केशव नगर केशव धाम में आयोजित कार्यक्रम गीता महोत्सव के दिन वृन्दावन सोहम आश्रम से केशव धाम तक शानदार शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें नगर की दो दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया ।केशव धाम के विद्यार्थी लगातार मंत्रोच्चारण कर रहे थे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ .श्री कृष्णजी के चित्रपट के पर अतिथियों द्वारा माला अपर्ण दीप प्रज्ज्वलन के से हुआ ।केशव धाम सभागार में उपस्थित वटुक वेद पाठी ब्राम्हाण एवं विशिष्ट जन को उपदेश देते आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने कहा भगवद गीता के दैनिक जीवन में महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह मानव के कर्म धर्म व युग के साथ सभी वेदों का सार है इसलिए प्राणी को निस्वार्थ भाव से गीता जैसे पवित्र ग्रंथ का मनन चिंतन करते हुए अपना कर्म करना चाहिए इस पवित्र ग्रंथ के ज्ञान से व्यक्ति अपने समस्त दुःखों से मुक्ति पा लेता है इसलिए प्रत्येक प्राणी को प्रतिदिन गीता पाठ करना चाहिए गीता । स्वामी मंहत दशरथ दास महाराज ने कहा गीता हमारा मार्गदर्शन ग्रंथ है आज के इस स्पर्धा युग में गीता के संदेश प्रत्येक प्राणी तक पहुंचना परम आवश्यक है इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष डा जे वी सिंह , केशव धाम निदेशक ललित कुमार स्वामी सत्यमित्रा नन्द , महाराज वरिष्ठ प्रचारक दुर्गा , कुटुम्ब प्रबोधन महेश किलानोत, आचार्य रविन्द , नगर प्रचार प्रमुख विजय, संदीप चतुर्वेदी, सह प्रचार प्रमुख गिर्राज शर्मा, एवं विशिष्ट जन उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक