भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। मेरठ-करनाल हाई-वे पर शनिवार शाम एक युवक को कार से उतारकर गोली मार दी गई। घटना सरूरपुर थाना क्षेत्र में हुई।घटनाक्रम के अनुसार, हाथ में तमंचा लेकर सड़क पर खड़े आरोपी ने ईको कार चला रहे पूरण नाम के युवक को नीचे उतारा और उसके पेट से सटाकर गोली मार दी। हालांकि इसी दौरान सड़क पर पेट्रोलिंग कर रहे एक दरोगा ने उसे देख लिया, जिसे देखकर आरोपी भाग खड़ा हुआ। सूचना के बाद थाना पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घायल पूरण को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया, जहां से नाजुक हालत के चलते उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। आरोपी की पहचान सरधना के छुर गांव के रहने वाले मोती के रूप में हुई है। वहीं घायल पूरण भी छुर गांव का रहने वाला है। दोनों रिश्ते में एक दूसरे के भाई हैं। प्रथम दृष्टया मामला अवैध संबंधों से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ में यूपी टूरिज्म दिखाएगा ‘ड्रोन शो’: 2000 लाइटनिंग ड्रोन करेंगे प्रदर्शन
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश