इस तरह की लड़कियों को पसंद करते है लड़के….

लड़कियां अक्सर अपने होने वाले पति में कुछ खास खूबियां ढूंढ़ती है उसी तरह लड़के भी अपने होने वाले पार्टनर में कुछ खास गुण चाहते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी खूबियां बता रहे हैं जो हर लड़का चाहता है कि उसकी पार्टनर में हो।

परिवार के साथ रहे- हर लड़के को ऐसी पत्नी चाहिए होती है जो उनकी मां के साथ अच्छा रिश्ता बनाकर रखें। वह यही चाहते हैं कि उनकी पत्नी मां और परिवार के सभी लोगों को सम्मान दें।

रोमांटिक स्वभाव- पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए प्यार और विश्वास के साथ रोमांस होना भी बहुत जरूरी है। ऐसे में हर मर्द की यही ख्वाहिश होती है कि उनकी पत्नी रोमांटिक तराके की हो।

थोड़ी शांत हो- हर पुरुष चाहता है की उनकी पत्नी शांत स्वभाव की हो और घर-परिवार में भी शांति बनाए रखें। वह ऐसी पत्नी बिल्‍कुल भी नहीं चाहते जो घर की शांति को हर वक्‍त भंग करती हो।

वफादारी है सबसे जरुरी- हर पुरुष चाहता है कि उनकी पत्नी ईमानदार हो और कभी भी सच नहीं छुपाए या फिर झूठ बोले। फिर चाहे वह झूठ किसी अच्छे काम के लिए ही क्यों न बोला गया हो। पार्टनर उनके प्रति वफदार हो।

क्रिकेट की तारीफ- क्रिकेट देखना तो हर लड़के को पसंद होता है और लड़की को नापसंद। मगर फिर भी लड़के ऐसा पार्टनर चाहते हैं जिन्हें क्रिकेट पसंद हो और जब भी पति क्रिकेट देखे तो पत्नी भी उस समय उनका साथ दें।

 

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

37 − 34 =
Powered by MathCaptcha