रुड़की। श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में ऑनलाइन माध्यम से राजनीति विज्ञान विभाग की डॉ. शालिनी तथा डॉ. रुचि के निर्देशन में तथा दिनेश धीमान एडवोकेट के सहयोग से चल रहे लॉ इंटर्नशिप प्रोग्राम में बीएसएम लॉ कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर शहजाद अली तथा मुस्कान यादव, लॉ पेट्रोलियम कॉलेज ने छात्राओं को अपराध संबंधी, ज्यूडिशरी तैयारी संबंधित जानकारी देकर छात्राओं को जागरूक किया।
उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को लॉ की जानकारी होनी चाहिए। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को क्या अधिकार प्राप्त है तथा उसके क्या मूल कर्तव्य है पता होने चाहिए, जिससे वह अपने अधिकारो की लड़ाई लड़ सके। इंटर्नशिप प्रोगाम में बताया गया कि छात्राओं को ज्यूडिशरी की तैयारी करनी चाहिए क्योकि महिलाओं के लिये ज्यूडिशरी में आरक्षण है तथा छात्राओं को इस क्षेत्र में आगे आना चाहिए।