मनकापुर,गोण्डा। शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अघ्यक्षता उपजिलाधिकारी आकाश सिह ने किया।इस मौके पर 70जन शिकायत प्राप्त हुए।जिन में मात्र दो शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।
शनिवार को सम्पूर्ण दिवस की अघ्यक्षता उपजिलाधिकारी आकाश सिह करते हुए जन शिकायतो को सुना और सम्बाधित अपने अधीस्थ को निस्तारकरण कराने का निर्देश दिया।केशव नगर के रहने वाले राम करन ने शिकायत में कहा कि विपक्षी बैनामे की जमीन पर अवैद्य कब्जा कर रहे है।
ग्राम गोहन्ना के रहने वाले शुभकरन ने शिकायत में कहा है कि गांव के विपक्षी आरजी से सटा खलिहान छूटा है।जिस पर कब्जा किया जा रहा है।ग्राम विशुनपुर के रहने वाले मेवालाल ग्राम पंचायत सदस्य ने शिकायत में कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा कूट रचित करके फर्जी हस्ताक्षर बना कर बैठक कर लिया है।ग्राम गोरया के रहने वाले धनीराम ने कहा है कि गांव में सार्वजनिक जमीन को गांव के विपक्षी द्वारा करोड रुपये की जमीन सरकसी करके कब्जा कर रहे है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 70 जन शिकायत मिले। जिनमें मात्र दो का मौके पर निस्तारण किया गया।इस मौके पर तहसीलदार पैगाम हैदर,नयाब तहसीलदार अमित यादव,सीओ संजय तलवार,वीडीओ शिव मणि,गन्ना समित सचिव विक्रम बहादुर सिंह,एडीओ पंचायत राकेश कुमार श्रीवास्त आदि विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।