गोंडा : करोंडो के सडक टेंडर का प्रकाशन निरस्त, 27 को अगली सुनवाई

गोंडा । कार्यालय अधीक्षण अभियंता ,गोंडा वृत्त लोनिवि गोंडा में इटियाथोक श्रीनगर मार्ग का चैडीकरण ,बलरामपुर में महेषभारी भैसहवा मार्ग,सरयू स्टेषन चचरी माझा भोरीगंज परसपुर मार्ग, बालपुर परसपुर पसका मार्ग,षुकुलगंज गंगरौली आदमपुर ताराडीह मार्ग का चैडीकरण की निविदाये कम समय के लिए प्रकाषित हुई, प्रकरण उच्च न्यायालय लखनउ पीठ गया जहां पर उच्च न्यायालय ने उक्त निविदा प्रकाषन पर रोक लगाते हुए नया टेंडर करने की इजाजत दी और अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी। आदेष की भनक लगते ही लोनिवि में हडकंप मच गया है।

मार्च माह में बजट खपाने की थी तैयारी , तकनीकी बिड पूरी, वित्तीय बिड का इंतजार

याची शुभम सिह ने उच्च न्यायालय मे अर्जी दी थी कि मात्र आठ दिन के लिए निविदा प्रकाषित कर दी गयी और तीन दिन त्योहार की छुट्टी रही। इसके अलावा कुछ लोगों को ही निविदा मिलने की बात कही गयी है। उच्च न्यायालय के अधिवक्ता गनेष नाथ मिश्र ने बताया कि अधिक्षण अभियंता को जिम्मेदारी दी गयी है कि अदालत के आदेष का पालन कराया जाए। अधीक्षण अभियंता भगवानदास ने बताया कि मार्च माह में बजट को देखेते हुए कार्ययोजना व अल्पकालीन निविदा आमंत्रित की गयी थी , अब अदालत के आदेष पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें