गोंडा: बकायेदार पंकज सिह को एसडीएम ने भेजा जेल

मनकापुर,गोंडा। जिलाधिकारी गोंडा के निर्देशन में तहसील मनकापुर के बड़े बकायेदार पंकज सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह निवासी ग्राम तुर्काडीहा थाना खोड़ारे तहसील मनकापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जिलाधिकारी के आदेश पर उप जिलाधिकारी मनकापुर ने कार्यवाही करते हुए वर्ष 2019 में जारी हुई आरसी के क्रम में जनपद के बड़े बकायेदारों की लिस्ट में दर्ज पंकज सिंह को तहसील कर्मियों की टीम के सहयोग से गिरफ्तार करवा कर जेल भेजा है। उप जिलाधिकारी आकाश सिंह ने बताया कि पंकज सिंह पूर्व में नामित इलाहाबाद बैंक से लाखों का कर्ज लिया था,जिस के संबंध में 1452000 से कुछ अधिक की आरसी जारी हुई थी। जिसकी वसूली के लिए बार.बार तहसील की टीम प्रयासरत थी।

14 लाख की चल रही थी बकायेदारी

लेकिन बका ये दार द्वारा बकाया राशि जमा ना करते हुए तरह.तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे थे जिस के क्रम में तहसील प्रशासन मनकापुर बकाया राजस्व की पूर्ति कराने को लेकर प्रयास रत थी।लेकिन पंकज सिंह अधिकारियों की बात को गंभीरता से ना लेकर टालमटोल कर रहा था। उक्त क्रम में सारे कृत कार्यवाही से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिलाधिकारी गोंडा ने उक्त बड़े बकायेदारों को लेकर स्वयं मानिटरिंग करते हुए तहसील प्रशासन को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे।जिस के क्रम में बकाये दार पंकज सिंह को गिरफ्तार करते हुए राजस्व वसूली प्रावधान अधिनियम के तहत गोंडा जेल भेजा गया है।उप जिलाअधिकारी व तहसीलदार की संयुक्त टीम की कृत कार्यवाही से बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें