भास्कर समाचार सेवा
रोहतक। रेवाड़ी जिला ही नहीं अपितु पूरे दक्षिण हरियाणा के लिए गुरुवार का दिन अच्छी खबर भरा रहा। जिला के गांव माजरा भालखी क्षेत्रवासियों को दीपावली पर्व के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में मिलने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रूपी मनोहर सौगात का आगाज हुआ। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के लिए गांव माजरा भालखी में जमीन का कब्जा लेने के लिए गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अवर सचिव अजय कुमार के नेतृत्व में सेक्शन ऑफिसर तनु जस्वानी, एएसओ नीतीश वशिष्ठ व डा.नरेश, उप निदेशक चिकित्सा अनुसंधान विभाग हरियाणा व जिला प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीम गांव माजरा भालखी पहुंची और एम्स के लिए प्रस्तावित जमीन पर कब्जा लेने संबंधी आवश्यक कार्यवाही पूरी की। इस दौरान उन्होंने एम्स की जमीन व नक्शे का बारीकी से अवलोकन किया। इससे पूर्व टीम ने डीसी अशोक कुमार गर्ग के साथ कैंप कार्यालय में बैठक की और आगामी रूपरेखा से अवगत कराया। गांव के दौरे के दौरान अधिकारियों की टीम ने एम्स निर्माण समिति के पदाधिकारी जगदीश व ग्रामीणों से भी मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल के सराहनीय प्रयास से रेवाड़ी जिला को एम्स की सौगात मिलने जा रही है,जिसका सीधा फायदा रेवाड़ी के साथ ही साथ लगते प्रदेशों की जनता को भी होगा।
अधिकारियों की टीम ने एम्स निर्माण स्थल का लिया जायजा :
डीसी अशोक कुमार गर्ग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से डीआरओ राकेश कुमार, डीडीपीओ एच. पी. बंसल, तहसीलदार प्रदीप देशवाल, नायब तहसीलदार निशा सहित अन्य संबंधित अधिकारी टीम के साथ रहे। डीआरओ राकेश कुमार ने कहा कि केंद्र व राज्य की टीम एम्स जमीन का कब्जा लेने माजरा भालखी पहुंची है। माजरा एम्स के लिए प्रस्तावित कुल 203 एकड़ जमीन में से 189 एकड़ जमीन का कब्जा दे दिया गया है तथा शेष जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है, जिसे शीघ्र ही पूरा कर केंद्रीय टीम को पूर्ण कब्जा दे दिया जाएगा। इससे पहले केंद्रीय व राज्य की टीम में शामिल सभी उच्च अधिकारियों ने डीसी अशोक कुमार गर्ग से कैंप कार्यालय में मुलाकात करते हुए एम्स जमीन से संबंधित जमीन के बारे में विस्तार से जानकारी ली। डीसी अशोक कुमार गर्ग ने केंद्रीय टीम को माजरा में बनने वाले एम्स की जमीन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी बारे विस्तार से बताया। डीसी ने कहा कि आज का दिन रेवाड़ी जिला के लिए ऐतिहासिक व स्वर्णिम दिन है। समिति व ग्रामीणों को बधाई देते हुए डीसी ने कहा कि हम एम्स निर्माण की तरफ एक कदम और बढ़ गए हैं, अब जल्द ही माजरा में 22वें एम्स निर्माण का पत्थर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को जमीन सौंपने के बाद एम्स के शिलान्यास का रास्ता भी साफ हो गया है।
केंद्रीय टीम के माजरा गांव में पहुंचने पर खिले ग्रामीणों के चेहरे, मिठाई खिलाकर किया स्वागत :
गांव माजरा भालखी में बनने जा रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की जमीन का कब्जा लेने के लिए जैसी ही केंद्रीय टीम माजरा गांव में पहुंची ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना न रहा, उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। ग्रामीणों ने केंद्रीय टीम का माजरा गांव में पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामीणों ने अधिकारियों को मिठाई खिलाकर आभार प्रकट किया। केंद्रीय टीम द्वारा ग्रामीणों की मौजूदगी में जमीन पर कब्जा लेने संबंधी आवश्यक कार्यवाही पूरी की गई।
माजरा भालखी एम्स में होंगे 750 बेड :
रेवाड़ी जिला के गांव माजरा भालखी में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 750 बिस्तर होंगे। इसमें मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज सहित आईसीयू स्पेशलिस्ट व सुपर स्पेशलिस्ट सहित करीब 1500 व्यक्तियों को प्रतिदिन ओपीडी में देखने की सुविधाएं होगी। इसके अलावा प्राइवेट वार्ड, ट्रामा बेड व आयुष बेड की सुविधाएं भी कैंपस में मिलेंगे। कैंपस में नाइट शेल्टर, गेस्ट हाउस, ऑडिटोरियम, होस्टल व रिहायश सुविधाएं भी बनाई जाएंगी। एम्स में स्वास्थ्य सुविधाओं के बढ़ोतरी के साथ मेडिकल एजुकेशन, नर्सिंग और स्वास्थ्य संबंधित रिसर्च अनुसंधान को भी बढ़ावा मिलेगा।
खबरें और भी हैं...