गूगल ने अपनी वीडियो कॉलिंग सर्विस में करने जा रहा बड़ा बदलाव

नई दिल्ली) (ईएमएस)। गूगल ने अपनी वीडियो कॉलिंग सर्विस में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। इस बदलाव के तहत कंपनी गूगल डुओ और गूगल मीट को एक करने जा रही है। इन दोनों के मर्ज होने के बाद कंपनी की तरफ से दी जाने वाली वीडियो कॉलिंग सर्विस का नाम गूगल मीट के नाम से जाना जाएगा। गूगल मीट का इस्तेमाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और ज्यादा लोगों के साथ कनेक्ट होने के लिए किया जाता है, जबकि गूगल डुओ वन-ऑन-वन वीडियो कॉलिंग की सुविधा देता है। अब यूजर्स को दोनों सर्विसेज का मजा एक ही एप में मिलेगा। नए बदलाव के साथ डुओ एप के यूजर्स गूगल मीट के सारे फीचर का मजा ले सकते है।

कंपनी के अधिकारी ने कहा, ‘दोनों एप के एक होने से यूजर्स को वीडियो कॉलिंग और मीटिंग्स की सुविधा एक ही जगह पर मिलेगी। इस साल के आखिर तक गूगल डुओ एप का नाम भी गूगल मीट ही कर दिया जाएगा। यह गूगल प्लैटफॉर्म्स पर सिंगल वीडियो कॉलिंग सर्विस के तौर पर इस्तेमाल होगा और यह यूजर्स के लिए पूरी तरह से फ्री होगा। गूगल डुओ को हमेशा से एपल के फेस टाइम वीडियो और वॉइस कॉलिंग के अलावा वॉट्सऐप कॉलिंग के प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जाता रहा है। वहीं, दूसरी तरफ गूगल मीट की टक्कर जूम और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स से है।

गूगल डुओ में यूजर्स को कई अच्छे फिल्टर भी मिलते हैं। डुओ और मीट के एक होने के बाद ये फिल्टर उपलब्ध रहने वाले हैं, या नहीं इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। मीट और डुओ के एक होने के बाद डुओ को भी मीट के नाम से जाना जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ गूगल मीट एप का नाम बदलकर मीट ओरिजनल कर दिया जाएगा। गूगल मीट में नए अपडेट्स के बाद कई सारे वीडियो कॉलिंग टूल मिलेंगे। इनमें वर्चुअल बैकग्राउंड्स, लाइट अडजस्टमेंट और नॉइज रिडक्शन शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें