कुमारी अनम को राज्यपाल ने किया सम्मानित, किरतपुर में हर्ष का माहौल

भास्कर समाचार सेवा

किरतपुर। वरिष्ठ पत्रकार किरतपुर निवासी याकूब मलिक की होनहार पुत्री अनम को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिससे बिजनौर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन हुआ। अनम की इस उपलब्धि पर परिजनो में हर्ष का माहौल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक कॉलेज बिजनौर से बी फार्मा फाइनल ईयर की टॉपर छात्रा एवं किरतपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार याकूब मलिक की पुत्री को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया। अनम ने विवेक कॉलेज बिजनौर के फार्मासिस्ट विभाग से इस वर्ष बी फार्मा में विशेष योग्यता के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अनम की इस उपलब्धि पर उसे 26 दिसंबर को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में आयोजित 21 वे दिक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा उपाधि प्रदान की गई। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर जयप्रकाश पांडे एवं सम्मानित हस्तियां मौजूद रहीं। विवेक कॉलेज के फार्मासिस्ट विभाग के प्राचार्य एवं स्टाफ ने अनम के उज्जवल भविष्य की कामना की है। वही अनम की इस उपलब्धि पर परिजनो में हर्ष का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक