ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्य में लीपा पोती , प्रशासन की आंख में धूल झोंकने का प्रयास

भास्कर समाचार सेवा

कोतवाली देहात।यकीन मानिए, इसे विकास पर लीपापोती ही कहा जाएगा। दरअसल पुराने नाले पर नए प्लास्टर का मामला सामने आया है। खैर यह तो मालूम नहीं कि इसकी आड़ में नया निर्माण दिखाया जाना है या फिर लीपापोती करते हुए बजट को ठिकाने लगाना है। यह मामला कोतवाली देहात ब्लॉक की ग्राम पंचायत मौजमपुर हरवंश में देखने को मिला।गांव में अरुण कुमार के मकान से लेकर गुलाह के तालाब तक पुराना नाला बना हुआ था। अब दो दिन पहले इस नाले की मरम्मत करने के लिए किरतपुर ब्लॉक के ठेकेदार के मजदूर पहुंचे। गांव के ही रहने वाले छोटे, विनोद और मनोज ने बताया कि नाले में पुरानी ईटों का इस्तेमाल किया जा रहा है ।वही जहां नाला भी ठीक-ठाक था वहां पुराना प्लास्टर उखड़ कर नया प्लास्टर कर दिया गया। जिन्होंने आशंका जाहिर की पुराने नाले की मरम्मत कर नए नाले का निर्माण दिखाया जा सकता है। नए नाले निर्माण के बजट को ठिकाने लगाए जाने का भी लोगों ने आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि पंचायत सचिव अपनी मनमर्जी से गांव में काम कर रहे हैंपुरानी ईटों पर नहीं टिकता नया निर्माणलोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसके राव ने बताया कि पुराने नाले पर प्लास्टर करने का कोई नियम नहीं है। तकनीकी रूप से भी पुरानी यूट्यूब पर नया प्लास्टर ठीक नहीं होता है ।यह नियमों के बिल्कुल विपरीत है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक