बसपा की समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं को दिए दिशा निर्देश

प्रत्येक विधानसभा में 75 हजार कार्यकर्ता बनाएगी बसपा- प्रदीप जाटव

भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। सिकंदराबाद में बसपा नगर अध्यक्ष के आवास पर समीक्षा बैठक में आए प्रभारी मेरठ मंडल प्रदीप जाटव व पूर्व एमएलसी नौशाद अली ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और दिशा निर्देश दिए।
सोमवार की दोपहर गौतमबुधनगर से बुलंदशहर जाते समय बसपा के मेरठ मंडल प्रभारी प्रदीप जाटव व पूर्व एमएलसी नौशाद अली सिकंदराबाद स्थित बसपा नगर अध्यक्ष नफीस सिद्दीकी के आवास पर पहुंचे। जहां पर उनका फूल माला डालकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदीप जाटव ने कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर प्रत्येक विधानसभा में 75000 सर्व समाज के कार्यकर्ता बनाने का निर्देश दिया गया है। जिस को गंभीरता से लेते हुए प्रत्येक बूथ पर जाकर कार्यकर्ता बनाए जाएंगे और 2024 में बहनजी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। समीक्षा बैठक के दौरान नौशाद अली ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि वह प्रत्येक बूथ पर सर्व समाज के अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को बसपा से जोड़ने का काम में जुट जाएं आगे आने वाले समय बसपा का ही है। इस दौरान मनोज जाटव, विजय सिंह, महेश प्रजापति, श्रीकृष्णा इंदौरिया, बाबूलाल गौतम ,सतीश नागर, कमल राजन ,गजराज गौतम, बलराज गौतम, संजय मास्टर, अजय पीपल, इमरान चौधरी, मोहसीन उर्फ लाले, कपिल गौतम, चंद्रपाल, लक्ष्मण सैनी, उमाशंकर जाटव,लोकेश गौतम, लवकेश गौतम आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें