पौड़ी: बस हादसे के चलते मातम में बदली खुशियां

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

पौड़ी। जनपद पौड़ी के धुमाकोट क्षेत्रांतर्गत बीरोंखाल के पास सिमड़ी गांव में मंगलवार शाम को बारात से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने श्रीनगर, कोटद्वार, खैरना, सतपुली व रुद्रपुर से रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर भेजीं।

बस में सवार यात्री लालढांग हरिद्वार से काड़ागांव वापस आ रहे थे, जिसमें लगभग 45-50 लोग सवार होने की सूचना है। बीरोंखाल से आगे सिमड़ी गांव के पास मोड़ काटते समय बस अचानक अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस व लोगों द्वारा 9 लोगों को निकाल लिया गया था, जिसमें से छह घायलों को बीरोंखाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है व एक गंभीर घायल को कोटद्वार हेतु रेफर किया गया है। अन्य दो घायलों की स्थिति सामान्य है।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमों ने रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में लगभग 500 मीटर गहरी खाई में रस्सी बांधकर स्ट्रैचर से एक- एक कर के घायलों व मृतकों को निकाला। मंगलवार से लगातार चल रहे रेस्क्यू कार्य में इंस्पेक्टर बालम सिंह बजेली, एसडीआरएफ के नेतृत्व में रेस्क्यू टीमों द्वारा एनडीआरएफ, फायर सर्विस, सिविल पुलिस व अन्य के साथ संयुक्त रूप से रेस्क्यू कार्य किया। रिवर क्रासिंग तकनीक का प्रयोग करते हुए रोप स्ट्रैचर के माध्यम से 23 शवों को निकाला गया, जिसमें 17 पुरुष, 5 महिलाएं व एक बच्चा शामिल हैं। शेष का रेस्क्यू अभियान जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना