पूर्व प्रधान एवं हिस्ट्रीशीटर सहित आधा दर्जन लोगो पर भूमि कब्जाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज

भास्कर समाचार सेवा हापुड। थाना धौलाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर गांव के ही पूर्व प्रधान सहित सात लोगो पर भूमि कब्जाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना धौलाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा निवासी मईनुद्दीन पुत्र मुस्तकीम ने एसपी हापुड को दिए गए शिकायती पत्र में बताया की उसका एक प्लाट 250 वर्ग गज धौलाना क्षेत्र के ग्राम रावली में है। जिस पर कुछ भूमाफिया लोगो की नजर है काफी दिनों से गांव के ही पूर्व प्रधान राशिद, नफीस, साजिद, शहजाद, मुजम्मिल व ग्राम ककराना थाना धौलाना के बिजेन्द्र चौहान व जोगिन्द्र तंग व परेशान व जान से मारने की नियत से व गलौच करते है।
शिकायतकर्ता मईनुद्दीन इनके खिलाफ बीती 10 मार्च को एक तहरीर थाना धौलाना पर दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बाद ये लोग एक जुट होकर बीती 11 मार्च को उसके मकान पर आये तथा गाली गलौच करनी शुरू कर दी और कहने लगे कि तू हमारे खिलाफ मुकदमा लिखवाना चाहता है उसको व उसके परिवार वालो के उपर हमलावर हुए जिनके पास चाकु, डण्डे, तमंचे व धारदार हथियार थे जिसमें शिकायतकर्ता की पत्नि राबिया के हाथ में चाकू लगने से काफी चोटे आयी है व बेटे की पत्नी सलमा के बुरी नियत से कपड़े फाड़ दिये व उसके साथ मारपीट व छेडछाड करते हुये अश्लील हरकते की। शिकायतकर्ता ने बताया कि सभी आरोपित भूमाफिया किस्म के लोगो ने स्टे होने के बावजूद भी अवैधानिक तरीके से प्रार्थी के मकान पर जबरन कब्जा कर लिया है। मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी अभिषेक वर्मा ने थाना धौलाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के साथ जांच के आदेश दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें