एम्बुलेंस में तड़पती बच्ची के इलाज को हापुड पुलिस ने बढ़ाये हाथ

नवीन गौतम
हापुड। पिलखुवा क्षेत्र के एक बड़े अस्पताल/इंस्टीट्यूट के बाहर एम्बुलेंस में पड़ी 15 महीने की मासूम बच्ची पैसे के अभाव में इलाज न मिलने के कारण दर-दर भटक रहे थे अस्पताल के डॉक्टर एडमिट करना तो दूर बच्ची को देखने के लिए भी तैयार नहीं थे। परिजनों की खबर “दैनिक भास्कर” ने सच्चाई के साथ प्रमुखता से दिखाई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए हापुड एसपी दीपक भूकर ने बच्ची के परिजनों को फोन कर बच्ची के इलाज लेते की जिम्मेदारी ली। जिसके बाद तत्काल सूचना पर पहुचे पिलखुवा थाना प्रभारी ने मौके पर पहुचकर बच्ची का हाल जाना।
खबर का संज्ञान लेते हुए हापुड सीएमओ रेखा शर्मा ने बच्ची के इलाज को लेकर डॉक्टरों की एक टीम भेजी। जिसके बाद एंबुलेंस में सवार होकर डॉक्टर दिल्ली के लिए बच्ची और उसके परिजनों को लेकर रवाना हो गई है। सीएमओ ने मामले में जांच के आदेश भी दिए हैं। बच्ची के इलाज के लिए परिजनों ने आँखों में आँसू लिए चहेरे पर मुस्कुराहट के साथ हापुड पुलिस प्रशासन व दैनिक भास्कर को धन्यवाद किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें