हापुड़ पुलिस ने किया बाल मित्र कक्ष शुरु

भास्कर समाचार सेवा
हापुड। पुलिस अधीक्षक द्वारा मासूम बच्चों की सुरक्षा, सम्मान व पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानने के लिए चलाये गये विशेष अभियान “मिशन नन्हे फरिश्ते” के अन्तर्गत थाना बाबूगढ़ पर बाल मित्र कक्ष खोला गया।
थाना बाबूगढ़ परिसर में खोले गये बाल मित्र कक्ष का उद्घाटन सोमवार को स्कूली बच्चों द्वारा किया गया।
बच्चों को थाना परिसर में भ्रमण कराकर पुलिस की कार्यप्रणाली व कार्यों के बारे में जानकारी देकर उपहार भी वितरित किये गये। इस दौरान मासूम बच्चों ने फ्रेंडली होकर निःसंकोच एसपी दीपक भूकर से सवाल भी पूछे, जिनका जवाब एसपी ने मित्र की तरह मुस्कुराते हुए दिया।
बता दें कि हापुड़ पुलिस ने सराहनीय पहल करते हुए थाना बाबूगढ़ में बालमित्र कक्ष का उद्घाटन बच्ची से पीता कटवाकर कराया गया। इस अवसर पर एसपी दीपक भूकर ने बताया कि इस बाल मित्र कक्ष की शुरुआत मिशन नन्हे फरिश्ते अभियान के अंतर्गत की गई हैं। इस दौरान एसपी ने बच्चों को पुलिस थाने का भ्रमण भी कराया साथ ही बच्चों को पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी भी दी। इस अवसर पर एसपी दीपक भूकर, एएसपी सर्वेश मिश्र, सीओ सिटी वैभव पांडे आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट