भास्कर समाचार सेवा
हापुड़। सिटी कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों गंधक-पोटाश (ज्वलनशील पदार्थ) खुलेआम बेचा जा रहा है। बाजारों में गंधक-पोटाश जैसा ज्वलनशील पदार्थ खरीदना कोई आम वस्तु खरीदने के समान हो गया है। पुलिस, अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी सब देखते हुए बेखबर बने हुए हैं। दरअसल, गंधक-पोटाश की खरीदारी की वजह लोहे का एक उपकरण है। जिसे लोहे के पाइप व सरिये से तैयार किया जा रहा है। इस उपकरण को गंधक व पोटाश का मिश्रण भरकर चलाया जाता है, जो युवाओं के बीच अपनी जगह बना रहा है। इससे न केवल ध्वनि प्रदूषण होता है, बल्कि वायु प्रदूषण भी खूब फैलता है। इस उपकरण को धमाका नाम दिया गया है। इसके इस्तेमाल के बाद तेज आवाज के साथ चारों ओर धुंआ ही धुंआ फैल जाता है। जिसके चलते वहां से गुजरने में भी लोगों को परेशानी होती है। आंखों में जलन के साथ सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है।
शहर की विभिन्न कालोनियों में शाम होते ही इन उपकरणों का इस्तेमाल शुरू होने लगता है। इतना ही नहीं, तेज आवाज होने के कारण लोग पुलिस से इसकी शिकायत करते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। आज दिवाली का पर्व है, जिसको लेकर सभी ने तैयारियां पूरी की हुई हैं। इन्हीं तैयारियों में शहर के कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां गंधक-पोटाश बेचने का काम भी जोरों पर है। इन उपकरण के चलते गंधक-पोटाश की खरीदारी भी जमकर हो रही है। गंधक-पोटाश की बिक्री हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के कोठीगेट, मंडी पटिया, पुराना बाजार जमकर की जा रही है। जिस तरफ पुलिस प्रशासन का ध्यान ही नही है।
खबरें और भी हैं...