
- घायल कुत्ते की रंजिश मानकर विशेष समुदाय के युवकों ने दिया घटना को दिया अंजाम
बिलग्राम, हरदोई । कुत्ते पर मोटरसाईकिल चढ़ने से नाराज मुस्लिम समुदाय के तीन युवकों ने लाठी डंडे से लैस होकर पीड़ित परिवार के घर में घुसकर महिलाओं से जमकर मारपीट की जिससे उन्हें चोटें भी आई हैं। पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस तीन लोगों पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
बुधवार की लगभग सात बजे शिवा पुत्र रामलड़ैते व उसका रिश्तेदार कुलदीप पुत्र राजेन्द्र नि. ताड़मऊ गढी मानीमऊ कोतवाली शहर कन्नौज मोटर साइकिल से घर जा रहे थे, जो मोहल्ले के रास्ते में मोबीन पुत्र अयूब उर्फ अच्छू नि. मो. काजीपुरा कस्बा व थाना बिलग्राम के घर सामने से निकले तो मोटरसाइकिल एक कुत्ते से टकरा गई।
इसी बात को लेकर शोएब पुत्र युसुफ निवासी काजीपुरा व सद्दाम पुत्र युसुफ उर्फ अच्छू व मोबीन पुत्र अच्छू उर्फ अयूब निवासी मोहल्ला काजीपुरा थाना बिलग्राम ने घर पर आकर गाली गलौज कर घर के अन्दर घुसकर लाठी डन्डो से मारपीट करने लगे।
आरोपियों ने रामलड़ैते के साथ उसकी पत्नी व बहू को मारा पीटा जिन्हे काफी चोटें आईं उसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुये उसके घर का दरवाजा तोड़कर भाग गए। इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया पीड़ित मेवाराम पुत्र बेनी की लिखित शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों पर एफआईआर की है।