हाथरस में एक बार फिर दिखा रफ्तार का कहर, पति पत्नी की मौत, बच्चा गम्भीर रूप से घायल

हाथरस। एनएच 93 आगरा अलीगढ़ रोड़ पर कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में बाईपास पर आगरा से अलीगढ़ की ओर जा रही कार को अलीगढ़ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डम्फर ने टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में कार में सवार पति पत्नी की मौके पर ही मौत ही गई। तथा 5 वर्ष का एक मासूम बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसको बागला जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मृतकों की पहचान अभी नही हो सकी है। घटना के संदर्भ में डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि यहां तीन को लाया गया था, जिसमे 30 से 35 वर्ष के महिला पुरूष यहां आने से पहले अपनी जान गवा चुके थे। बच्चे को हेड इंजरी हुई है, उसकी हालत ज्यादा गम्भीर है। उसे अलीगढ़ मेडिकल रेफर किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अभी एक्सीडेंट में खत्म होने वाले परिवार की पहचान नही हुई है। जिस गाड़ी में ये लोग सवार थे उसका नम्बर उत्तराखंड नैनीताल का है। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट