स्वास्थ्यकर्मियों ने चलाया, कोरोना जागरूकता अभियान

दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा रविवार को नगर में कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वास्थ्यकर्मियों की टीम में चिकित्साधिकारियों के शामिल रहने से की जनता का विश्वास जहां जीता जा रहा है वहीं जागरूक करने की कवायद में बड़ी सफलता मिली। कस्बे के वार्ड नं.6 के लोगो को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ चिकित्साधिकारी व सर्जन  गिरधारी लाल ने कहा कि कोरोना के खात्मे के लिए टीका लेना बेहद जरूरी है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण के जरिये ही कोरोना से जंग जीती जा सकती है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटौली  के अधीक्षक डॉ साह आलम अंसारी ने कहा कि भारत में निर्मित” कोरोना टीके हमारे वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत का परिणाम हैं और यह वैज्ञानिक रूप से सिद्ध हो चुका है कि ये टीके कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी हथियार हैं। उन्होंने कहा कि भारत को कोरोना महामारी से मुक्त बनाने के लिए हर पात्र व्यक्ति को टीका लगवाना चाहिए। चिकित्साधिकारियों की अपील के बाद वार्ड के 77 छुटे हुए लोगों में 48 लोगों ने कॅरोना की मौके पर ही डोज ली। इस अवसर पर बीपीएम संदीप सिंह, बीसीपीएम सुनीता देवी, फार्मासिस्ट संजय श्रीवास्तव, एएनएम नीलम द्विवेदी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री निधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें