
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर/ किरतपुर।श्री देवाशंकर सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में गृह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 10 की बहनों ने वेस्ट मटेरियल को किस प्रकार सजावट के लिए प्रयोग कर सकते हैं पर अपने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। कक्षा 9 की बहनों ने बिना गैस का प्रयोग किए कम समय में किस प्रकार कुक किया जा सकता है इस प्रकार से डिश बनाईं। गृह विज्ञान प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल के रूप में श्रीमती बबीता चौहान, श्रीमती बीना राणा, श्रीमती हनी गुप्ता, श्रीमती मंजु चौधरी, श्रीमती संगीता राजपूत एवं श्रीमती सुरभि रहे।सभी निर्णायक बहनों ने गृह विज्ञान की बहनों एवं गृह विज्ञान आचार्या की प्रशंसा की।प्रधानाचार्य पूरन सिंह ने बहनों के इस प्रयास की सराहना की तथा निर्णायक बहनों का आभार व्यक्त किया।