
मिहींपुरवा ( बहराइच )l रायबोझ निवासी सुनील कुमार वर्मा पुत्र त्रिवेणी प्रसाद निवासी निविया रायबोझा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच के हैं जो की होमगार्ड के पद पर ड्यूटी करते थे 8 अगस्त को थाना सुजौली में ड्यूटी करने के लिए गए थे l 9 अगस्त को ड्यूटी से वापस लौटते वक्त रास्ते में बोरिंग के गड्ढे में भरे पानी में गिर जाने से डूब कर मौत हो गई l मालूम हो कि घर वापस आ रहे होमगार्ड खड़ंजे के बगल में बोरिंग का गड्ढा था जिसमें पानी भरा हुआ था l
गड्ढे में गिर जाने से उनकी मौत हो गई l सुबह रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को करीब 5:00 बजे मृत अवस्था में गड्ढे में मिले परिवार जनों का त्यौहार के दिन रो रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी आनंद चौरसिया ने सूचना पर पहुंचकर तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है तथा मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।