
तेज़ रफ़्तार ट्रक ने छीनी तीन जानें: महिला, युवती और मासूम की मौत; एक युवक गंभीर घायल
फरह (मथुरा)। कस्बा फरह स्थित सर्विस रोड पर मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे में एक महिला, युवती और दो साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी लोग जादोन हॉस्पिटल में नवजात शिशु को देखकर बाहर सड़क किनारे खड़े थे, तभी तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गुड्डी (उम्र लगभग 40 वर्ष), रुखसाना (उम्र लगभग 22 वर्ष) और दो साल की बच्ची माही, निवासी साधन, थाना अछनेरा (आगरा), की मौके पर ही मौत हो गई। इमराइयन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों व मृतकों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण फरह पहुंच गए और घर-परिवार में एक साथ तीन मौतों से कोहराम मच गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और चालक की तलाश की जा रही है।












