बड़ा हादसा टला : पटरी से उतरी हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस, जांच के निर्देश

कोलकाता, । छठ पूजा के दिन रेल दुर्घटना की एक बड़ी घटना टल गई है। मंगलवार सुबह 07:10 के करीब हावड़ा से पूरी के लिए रवाना हुई हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस भोगपुर और पासकूड़ा स्टेशन के बीच पटरी से उतर गई। हालांकि, घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
बताया गया है कि अचानक से तेज आवाज के साथ ट्रेन की चेयरकार बोगी बी-3 का एक चक्का पटरी से नीचे उतर गया था। अचानक हुई इस घटना ने पूरी ट्रेन में यात्रियों को आतंकित कर दिया। सूचना मिलने के तुरंत बाद रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच के निर्देश दिया गया है। 

Image result for पटरी से उतरी हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस

इस बारे में पूछने पर दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय घोष ने मीडिया को बताया कि सुबह 07:10 के करीब यह घटना घटी है। ट्रेन की गति समेत पटरी की स्थिति आदि की जांच का निर्देश दिया गया है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बी-3 कोच के लोगों को दूसरे डिब्बे में शिफ्ट कर दिया गया है और अतिरिक्त यात्रियों को फलकनुमा एक्सप्रेस में बैठाकर उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है। घटना की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जो घटनास्थल का दौरा कर जांच शुरू कर दी है।

दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पीएस मिश्रा ने इस बारे में बताया कि हावड़ा से सिकंदराबाद जाने वाली फलकनामा एक्सप्रेस में हावड़ा पुरी धौली एक्सप्रेस के बी-3 कमरे के यात्रियों को बैठाकर उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है। यह ट्रेन उन सभी स्टेशनों पर रूकेगी जहां धौली एक्सप्रेस का ठहराव है। हादसे के समय अप या डाउन लाइन पर ट्रेनों की यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
दुर्घटनाग्रस्त धौली एक्सप्रेस के चेयर कार संख्या बी-3 को हटाकर बाकी सभी बोगियों को इंजन से जोड़कर गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है। इसके साथ ही हावड़ा स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर चालू कर दिया गया है। यह नंबर है 033-26377197. हावड़ा स्टेशन के अलावा पूरी तरह सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है । उक्त ट्रेन से रवाना हुए लोगों से संबंधित जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर फोन कर सकता है।
हेल्प लाइन
हावड़ा स्टेशन: 033 26377197
खड़गपुर : 0322225897 एवं 03222255751
कटक : 8455887999
बालासोर : 06782265767
पांशकुड़ा : 7980744810
भुवनेश्वर : 06742490670
पुरी : 06752226717
हिन्दुस्थान‌ समाचार/ओम प्रकाश/मधुप/पवन

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

+ 89 = 98
Powered by MathCaptcha