यूपी : करवाचौथ पर पत्नी की इस हरकत पर पति ने किया अपने जीवन का अंत…
मथुरा : यूपी के मथुरा में बीमार पत्नी द्वारा करवा चौथ का व्रत रखने से इनकार करने पर नाराज पति ने कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह मघेरा निवासी दिनेश जाटव की अपनी पत्नी से करवा चौथ व्रत को लेकर बहस हुई। दिनेश ने अपनी पत्नी से कहा कि यह पहला करवा चौथ है इसलिए उसे व्रत रहना चाहिए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पत्नी ने यह कहकर व्रत रखने से इनकार कर दिया कि वह बीमार है।
पुलिस ने बताया कि पत्नी के मना करने के बाद क्षुब्ध होकर दिनेश कमरे में चला गया। कमरे में उसने दुपट्टे से फांसी लगा ली। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन दरवाजा तोड़कर उसे लेकर अस्पताल भागे लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि कुछ महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी। दिनेश पेशे से दर्जी था। जैत पुलिस चौकी प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। कुमार ने कहा कि अभी इस मामले में किसी के द्वारा कोई शिकायत नहीं दी गई है। अगर शिकायत आती है तो पुलिस मामले की जांच करेगी।
घटना नंबर 2
झांसी: करवाचौथ के दिन पति ने की पत्नी की हत्या
झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में करवाचौथ के दिन शनिवार को व्रत रखे एक पत्नी की विवाहेत्तर संबंधों के शक में पति ने हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली थानान्तर्गत अलीगोल खिड़की बाहर निवासी सुरेश कुशवाहा को शक था कि उसकी पत्नी रूबी कुशवाहा किसी और से प्रेम करती है । दोपहर को दोनों के बीच किसी बात काे लेकर हुए विवाद में सुरेश ने गैंती मारकर रूबी की हत्या कर दी।
सुरेश मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था और रूबी लोगों के घराें में बर्तन धोकर परिवार चलाने में उसकी मदद करती थी। शनिवार को करवा चौथ रूबी ने अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखा और रात निकलने वाले चांद का इंतजार कर रही थी। तभी दोपहर में सुरेश मजदूरी कर वापस घर आया और कुछ ही देर बाद आंगन में रखी लोहे की गैंती उठाकर रूबी के सिर पर कई प्रहार कर दिये, जिससे रूबी लहू लुहान होकर जमीन पर गिर गई। चीख पुकार सुनकर पडोस में रहने वाली रुबी की बहन उसके घर पहुंची तो उसने देखा कि रूबी को लहुलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थी और सुरेश हाथों में खून से सनी गैंती लिए हुए खड़ा था। इस पर वह शोर मचाती हुई घर से बाहर आई और घटना की सूचना पुलिस को दी।
रूबी की बहन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पति को खून से सनी गैंती सहित गिरफतार कर लिया। वहीं रूबी को लहुलुहान अवस्था में उपचार के लिये मेडीकल कॉलेज भेजा। वहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृृत घोषित कर दिया।