औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देखते हैं, लेकिन उसका पति कभी नहीं देख सकता?

इंटरव्यू का परिभाषा- अगर शुद्ध शब्दों में कहें तो दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच बातचीत एवं विचारों का आदान-प्रदान साक्षात्कार (Interview) कहलाता है, और अगर हम अपनी भाषा में बोले तो किसी व्यक्ति के स्वभाव उसके चरित्र को जानने के लिए जो दो व्यक्तियों के बीच में बातचीत होती है उसे इंटरव्यू कहते हैं.

आज एक लडके का शादी हो या लड़की का उसमे भी दोनों का एक इंटरव्यू दोनों के गार्जियन के बीच में होती हैं. कोई कंपनी/ या सरकारी नौकरी के लिए भी आपको इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है.तो चलिए आज आपको IAS इंटरव्यू में पूछे गए कुछ ऐसे सवाल जो आपके दिमाग की दही कर देगा लेकिन अगर थोड़ा सा सकरात्मक तरीके से ले तो आसानी से इन सभी प्रश्नों का सटीक जवाब दे सकते हैं.

1. प्रश्न- औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देखते हैं, लेकिन उसका पति कभी नहीं देख सकता?

उतर:- विधवा का रूप उस औरत की पति कभी नहीं देख सकता क्यूंकि पति के मरने के बाद ही औरत विधवा होती है.

2. प्रश्न- एक जलते हुए घर के सामने 3 लोग खड़े हैं. एक आदमी उन तीनो को उस घर से जबरदस्ती दूर हटा देता है. जिसके लिए उसे जेल हो जाती है. क्यों?

उतर- क्यूंकि वो तीनो व्यक्ति दमकल यानि फॉयर ब्रिगेड के कर्मचारी थे और कानूनन उन्हें हटाना जुर्म है.

4. ऐसा कौन है जो पूरे एक महीने बाद आपके पास आती है और मात्र 24 घंटे आपके साथ बिताकर चली जाती है?

उतर- इसका उतर है तारीख होगा क्यूंकि महीने में कोई भी एक तारीख एक महीने के बाद आता है, 24 घंटे बाद ही चली जाती है.

5. प्रश्न- दो जुड़वां बच्चे आदर्श और अनुपम मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मदिन जून में है. ये कैसे संभव है?

उतर- मई एक जगह का नाम है, और वास्तव में उसका जन्म जून महीने में हुआ है.

6. एक ऐसे फल का नाम बताओ जिसका पहला अक्षर काट दे तो कीमती धातु का नाम अंतिम काट दे तो एक मिठाई का नाम और प्रथम और अंतिम दोनों काट दें तो लड़की का नाम बन जाये.

उतर-KHEERA

7. दो घरों में आग लगी है. एक घर आमिर का है और दूसरा गरीब का. पुलिस किस घर की आग पहले बुझाएगी?

उतर- आग पुलिस नहीं बल्कि फॉयर ब्रिगेड के कर्मचारी बुझाते हैं.

8.आप जल्द सुबह उठे और पता चला कि आप प्रेग्नेंट हैं तो ऐसे में सबसे पहले आप क्या करेंगी

उतर-इस खुशखबरी को सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाउंगी और सेलिब्रेट करूंगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें