सड़क पर चलें तो वाहन का पंजीकरण और लाइसेन्स लेकर चले : ARTO राजेश कर्दम

भास्कर समाचार सेवा

शिकोहाबाद ll आज जागरूकता अभियान के अन्तर्गत प्रधान और किसानों की संगोष्ठी कार्यक्रम किसान आयशर टैªक्टर्स नगला किला पर किया गया lकार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एआरटीओ फिरोजाबाद राजेश कर्दम थे कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया जागरूकता अभियान के दौरान एआरटीओ राजेश कर्दम ने कहा कि 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है चाहे कोई सा वाहन क्यों न हो lसबसे पहले उसका पंजीकरण होना जरूरी है और उसके ड्राइविंग लाइसेन्स क्योकि जब कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसका लाभ किसान को नही मिल पाता है l
वही आयशर कम्पनी से आये अधिकारी ने कम्पनी द्वारा प्राइमा जी थ्री की लॉंचिंग की ओर उसकी खूबियों के बारे में बताया गया l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें