दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ में पुलिस ने पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को दबोचा

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। वाहन चेकिंग के दौरान दिनदहाड़े पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से 25000 का इनामी एक बदमाश घायल हो गया।जबकि एक फरार होने में कामयाब हो गया। घायल को पुलिस ने उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर दूसरे बदमाश की तलाश में पुलिस कांबिंग में जुट गई। मंगलवार की साय सिकंदराबाद पुलिस गुलावठी रोड अंडरपास पर वाहन चेकिंग में लगे हुए थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर बाइक मोड़ कर भाग लिए बाइक सवारों को भागता देख पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। नहीं रुकने पर पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया।बाइक सवार नहर संत पुरा से नई बस्ती की ओर भाग लिए पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। जबकि एक फरार होने में कामयाब हो गया। गोली लगने से घायल युवक की शिनाख्त मुस्तकीम पुत्र हकीम निवासी पीर खा गुलावठी के रूप में हुई है। मुस्तकीम जनपद बुलंदशहर से 25000 का इनामी बताया जा रहा है और वह पशु चोरी के मामलों में वांछित चल रहा था। इससे पूर्व सिकंदराबाद पुलिस से मुठभेड़ में मुस्तकीम के पुत्र व उसके साथी भी जेल जा चुके हैं। पुलिस ने घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया और उधर फरार बदमाश की तलाश के लिए जंगल में कांबिंग करने में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें