कंपोजिट विद्यालय के जर्जर भवन की नीलामी में गोलमालग्रामीणों ने की खंड शिक्षा अधिकारी से लिखित शिकायत

भास्कर समाचार सेवा

मैनपुरी। विकास खंड घिरोर के कोसमा हिनूद स्थित कंपोजिट विद्यालय के जर्जर भवन की नीलामी की गई थी। जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाए कि लाखो रुपए मूल्य की सरकारी संपत्ति को प्रधानाध्यापक ने खरीदने वाले से साठ गांठ कर ओने पौने दामों में बेच दिया जबकि नियमानुसार उसकी मुनादी व प्रकाशन होना चाहिए था। खंड शिक्षा अधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने अभी की गई बिक्री प्रक्रिया को रद्द कर पुनः खुली बैठक में जर्जर भवन की नीलामी कराए जाने की मांग की है। इसमें संदीप सिंह, वैभव परमार, रिंकू कुलश्रेष्ठ, अंकुश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें