भारत को जानो प्रतियोगिता में राम किशन इंस्टीट्यूट ने जमाई धाक जूनियर और सीनियर वर्ग में चार विद्यार्थियों को मिला द्वितीय स्थान

भास्कर न्यूज

भारत विकास परिषद ने किया था अखिल भारतीय स्तर पर आयोजन

गाजियाबाद। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में हाल ही में संपन्न हुई भारत को जानो प्रतियोगिता में राम किशन इंस्टीट्यूट स्कूल के 4 विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। आज संजय नगर सेक्टर 23 स्थित स्कूल परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में विभा त्यागी कक्षा 12 तथा सुमित जोशी दसवीं कक्षा ने अखिल भारतीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि जूनियर वर्ग में गुरमीत कौर कक्षा सात और टेशू कक्षा छः ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रवेश चंद गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद देशभक्तों का संगठन है और इसका उद्देश्य प्रत्येक स्कूल में देशभक्ति और भारतीयता की भावना जागृत करना है। इसी क्रम में परीक्षा परिषद के उपाध्यक्ष विनीत गोयल और महिला संयोजिका साधना विश्नोई ने कहा कि भारत विकास परिषद के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और आगे भी इसी प्रकार के आयोजन आयोजित किए जाएंगे अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ मालती गर्ग ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए, इस आयोजन के लिए विकास परिषद को धन्यवाद दिया । मंच का सफल संचालन राम किशन इंस्टीट्यूट की शिक्षिका रुचि सिंह ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें