भास्कर समाचार सेवा
रोहतक। सांसद रामचंद्र जांगड़ा मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा सम्मेलन में आर्यनगर हिसार पहुंचे आर्यनगर पूर्व सांसद रामजी लाल जांगिड़ का गांव है सांसद जांगड़ा ने इस मौके पर उन्हे याद किया और उन्हे सच्चा सहयोगी बताया जो भी परिस्थितियां रही हो रामजी लाल जांगिड़ ने कभी चौधरी भजन लाल का साथ नही छोड़ा ताउम्र उनका साथ निभाया सांसद जांगड़ा ने कहा की आज पहली बार प्रदेश में भगवान विश्वकर्मा के नाम पर कौशल विश्वविद्यालय खोला गया इसका तात्पर्य है पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने यह समझा है की भारत के नवनिर्माण में भगवान विश्वकर्मा की प्रेरणा से ही आगे बढ़ा जा सकता है| रामचंद्र जांगड़ा कहा की जिसके वंशियो ने समुद्र तक पर सेतु बांधने का काम कर दिखाया आज भारत को फिर से तकनीकी रूप से मजबूत करने की आवश्यकता है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आज इस और निरंतर बढ़ रहा है
खबरें और भी हैं...