भास्कर समाचार सेवा- सहारनपुर नगर पंचायत नानौता द्वारा सड़क के नवीनीकरण का कार्य मोहल्ला शेखजादगान में चल रहा है, जिसका निरक्षण करने के लिए नगर पंचायत जे ई सचिन पंवार व नगर पंचायत अधिकारी ब्रिजेन्द्र चौधरी मौके पर पहुचे ओर कार्य को बारीकी से जांचा, वही कार्य गुणवत्ता अनुसार पाया गया तो सड़क पर बनी क्रॉसिंग नालियों पर जाल व स्लेप डालने के साथ साथ सड़क नवीनीकरण कार्य बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए, उन्होंने कहा राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में बड़े पैमाने पर सड़क निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं, जिससे प्रदेश के सभी नगर पंचायत नगर पालिका व शहरो की सुंदरता को देखा जा सकेगा, इस दौरान नगर पंचायत अधिकारी ब्रिजेन्द्र चौधरी ने मौके पर मौजूद नगर वासियों से नगर की साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर तरीके से बनाने के लिए सहयोग की अपील की है उन्होंने कहा कोई भी घर सड़क पर कूड़ा करकट न डाले, कूड़ा अपने अपने घरों में जमा कर सफाई कर्मचारियों को ही दे जिससे वह कूड़े को निर्धारित जगह पर डाला जा सके, इससे नगर की साफ सफाई व्यवस्था बेहतर तरीके से बनेगी।
खबरें और भी हैं...
GATE 2025 एडमिट कार्ड : इस दिन आएगा गेट परीक्षा का एडमिट कार्ड
एजुकेशन, देश, भास्कर +