Instagram Lite हुआ लॉन्च : अब 2G, 3G फोन वाले भी चला सकेंगे इंस्टाग्राम, जानिए फीचर्स

ऐसे यूजर्स जो अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे उनके लिए अब गुड न्यूज है। दरअसल, फेसबुक ने भारत समेत दुनियाभर के 170 देशों में इंस्टाग्राम लाइट ऐप लॉन्च कर दिया है। ये स्लो इंटरनेट पर काम करेगा। वहीं, इसे 2G, 3G नेटवर्क पर चला पाएंगे। इसका डाउनलोडिंग साइज महज 2MB है। अभी इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है।

कंपनी ने बताया कि इसे भारत, एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका के 170 देशों में लॉन्च किया है। इन देशों की बड़ी आबादी के पास ना तो स्मार्टफोन हैं और ना ही फास्ट इंटरनेट। भारत में 45% मोबाइल यूजर्स के पास 4G स्मार्टफोन नहीं है। ये यूजर्स 2G और 3G सर्विस का यूज कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम लाइट के फीचर्स
ऐप में शामिल फीचर्स में शॉर्ट वीडियो फीचर रील्स है। प्रदर्शन को विश्वसनीय बनाए रखने के लिए टीम ने बहुत से ओर्नेट, डेटा-समृद्ध एनीमेशन को हटा दिया है। हालांकि, इसमें ऐसी विशेषताएं रखी गई हैं, जिसमें कम डेटा के साथ GIF और स्टिकर का आनंद भी लिया जा सकता है।

इंस्टाग्राम लाइट ऐप में कुछ ऐसे आइकन को हटा दिया गया है जो नए डिजिटल यूजर्स के लिए जरूरी नहीं हैं। भारत में दिसंबर 2020 में नए इंस्टाग्राम लाइट ऐप की टेस्टिंग शुरू हुई थी।

रेगुलर वर्जन से बहुत हल्का
इंस्टाग्राम के रेगुलर वर्जन का साइज 30MB है। ये फोन में स्पेस लेता है। वहीं, इसे बेहतर तरह से चलाने के लिए 4G स्पीड की जरूरत होती है। इंस्टाग्राम एक जैसा ऐप है जहां पर यूजर्स अपने फोटो और वीडियो पोस्ट करते हैं। ऐसे में यदि फोन में इंटरनेट स्लो है तब ऐप काफी स्लो काम करता है। वहीं, दूसरे यूजर्स के फोटो या वीडियो देखने के लिए भी तेज इंटरनेट जरूरी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें