टोटका कर डराया, फिर मौलाना ने महिला हेड कांस्टेबल के साथ किया बलात्कार, ऐसे खुला राज

बागपत। बागपत में जिन्न उतारने का झांसा देकर एक महिला हेड कांस्टेबल से दुष्कर्म करने वाले मौलाना को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही एडीजे स्पेशल एससी/एसटी एक्ट शैलेंद्र पांडेय की कोर्ट ने दोषी पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। वादी के अधिवक्ता ने बताया कि अनुसूचित जाति की महिला हेड कांस्टेबल का पुत्र 2017 में एक हादसे के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के बाद भी फायदा नहीं होने के बाद वह किसी के कहने पर जुलाई 2018 मौलाना के पास पहुंची थी। जहां मौलाना ने जिन्न उतारने के बहाने महिला से दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसे ब्लैकमेल भी किया गया।

दुष्कर्म का दर्ज केस

वादी के अधिवक्ता रामपाल सिंह नेहरा ने बताया कि पीड़ित महिला कांस्टेबल ने 2 अक्टूबर 2019 को बागपत के महिला थाने में मौलाना मोहम्मद जुबैर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। महिला ने बताया था कि उसके बेटे का 2017 में एक्सीडेंट हो गया था। उस हादसे के बाद उसने अपने बेटे का कई जगह इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसी बीच जुलाई 2018 में उसे किसी ने मौलाना के पास जाने की सलाह दी।

आरोपी को भेजा गया जेल

बेटे की खातिर वह मौलाना के पास पहुंची तो वहां उसने बेटे पर जिन्न का साया बताया और जिन्न उतारने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही किसी को कुछ बताने पर धमकी भी दी। इसके बाद मौलाना लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा। इसके बाद उसने 2019 में बागपत के महिला थाने में केस दर्ज कराया तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।

अधिवक्ता ने बताया कि आरोपी ने कई बार जमानत की अर्जी लगाई, लेकिन खारिज हो गई। इतना ही नहीं आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट तक जमानत याचिका भी लगाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ये मुकदमा एडीजे स्पेशल एससी/एसटी एक्ट शैलेंद्र पांडेय की कोर्ट में चल रहा था। इस मामले में पीड़िता हेड कांस्टेबल समेत 10 लोगों की गवाही हुई।

अर्थदंड नहीं देने पर दो महीने कारावास भुगतना

कोर्ट ने इस मामले में मौलाना मोहम्मद जुबैर को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। अर्थदंड नहीं देने पर दो महीने अतिरिक्त कठोर कारावास भुगतना होगा। अर्थदंड में से 40 हजार रुपये पीड़ित महिला कांस्टेबल को दिए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें