iPhone 16 सीरीज हुई लॉन्च, मिलेगा बिल्कुल नया डिजाइन, जानिए कीमत

एपल ने आज 9 सितंबर को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में AI फीचर्स के साथ आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की। इसकी शुरुआती कीमत 79,900 है।

सबसे पहले एपल वॉच सीरीज 10 पेश की गई, जिसमें 30% बड़ा स्क्रीन एरिया है। ये एपल की अब तक की सबसे पतली (9.7mm) वॉच है। शुरुआती कीमत 46,900 रुपए है।

वॉच अल्ट्रा 2 का नया कलर भी लॉन्च हुआ। इसे एथलीटों के लिए डिजाइन किया गया है। ये वॉच लो पावर मोड में 72 घंटे चलेगी। इसमें सबसे सटीक जीपीएस मिलेगा।

कंपनी ने एयरपॉड्स 4 और एयरपॉड मैक्स भी लॉन्च किया। इसके बाद आईफोन16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन16 प्रो और आईफोन16 प्रो मैक्स लॉन्च किए गए।

भारत में आईफोन की बुकिंग 13 सिंतबर को शाम 05:30 बजे शुरू होगी। ये 20 सितंबर से अवेलेबल हो जाएंगे। एपल की नई वॉच भी 20 सितंबर से अवेलेबल होगी।

अमेरिका में आईफोन 16 प्रो 999 डॉलर में मिलेगा

iPhone 16 Pro कैमरा

  • 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर
  • 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा
  • 12MP टेलीफोटो लेंस  

आईफोन 16 प्रो में अब तक की बेस्ट आईफोन बैटरी लाइफ

कंपनी का दावा है कि आईफोन 16 प्रो में अब तक की बेस्ट आईफोन बैटरी लाइफ मिलेगी। यह A18 Pro प्रोसेसर से चलेगा। जिसे सेकंड-जेनरेशन 3 नैनो मीटर ट्रांजिस्टर के साथ बनाया गया है, जो इसे जनरेटिव AI वर्कलोड में बेस्ट बनाने में मदद करता है। 6-कोर GPU A18 Pro को A17 Pro से 15% तेज बनाता है, जबकि A17 Pro की तुलना में यह 20% कम पावर का यूज करेगा।

अमेरिका में आईफोन 16 को 799 डॉलर और आईफोन 16 प्लस को 899 डॉलर की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।

AI फीचर्स अगले महीने से चुनिंदा देशों में ही अवेलेबल होंगे

  • एपल इंटेलिजेंस को फिलहाल चुनिंदा देशों में अवेलेबल iOS 18 बीटा वर्जन में शामिल किया जाएगा।
  • iPhone 16 में 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 12MP टेलीफोटो सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस

iPhone 16 नए सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ आएगा

iPhone 16 नए सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ आता है, जिसके बारे में एपल का कहना है कि यह पिछले जनरेशन के मुकाबले 50% ज्यादा मजबूत है और दूसरे फोन से 2 गुना ज्यादा मजबूत है। iPhone 16 6.1 इंच में मिलेगा, जिसमें 2,000 निट्स ब्राइटनेस मिलेगी। वहीं iPhone 16 Plus 6.7 इंच में अवेलेबल होगा।

आईफोन 16 का डिस्प्ले साइज 6.1 इंच और 16 प्लस का डिस्प्ले साइज 6.7 इंच है 

आईफोन 16 में A18 चिप मिलेगी, इसे 5 कलर ऑप्शन पिंक, अल्ट्रामरीन, व्हाइट, ब्लैक और टील में पेश किया गया है

एपल आईफोन 16 नए बटन के साथ लॉन्च, इसमें वर्टिकल कैमरा अलाइनमेंट दिया गया है

एपल वॉच अल्ट्रा 2 का थर्ड-जनरेशन वर्जन नहीं

एपल वॉच अल्ट्रा 2 का कोई थर्ड-जनरेशन वर्जन नहीं है। यह अपडेटेड एपल वॉच 2 है। एपल वॉच अल्ट्रा एक नए फिनिश ‘सैटिन ब्लैक’ के साथ आती है। 

इवेंट में एयरपॉड मैक्स 549 डॉलर में लॉन्च

एयरपॉड 4 लॉन्च, अमेरिका में शुरुआती कीमत 129 डॉलर

अमेरिका में एपल वॉच अल्ट्रा 2 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर है। भारत में कीमत कुछ देर में जारी होगी।

एपल वॉच अल्ट्रा 2 लॉन्च, इसे एथलीटों के लिए डिजाइन किया गया है 

अमेरिका में एपल वॉच 10 सीरीज की शुरूआती कीमत 399 डॉलर रखी गई है

एपल वॉच सीरीज 10 में 30 मिनट में 80% तक बैटरी चार्ज हो जाएगी

सीरीज 10 अब तक की सबसे तेज चार्ज होने वाली एपल वॉच है, जो सिर्फ 30 मिनट में 80% तक बैटरी चार्ज कर देती है। इस साल एपल वॉच में स्टेनलेस स्टील की जगह ग्रेड-5 टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। यह तीन कलर- ब्लैक, सिल्वर और रोज गोल्ड में अवेलेबल होगी।

स्नोर्कलिंग जैसी एक्टिविटी करते समय एपल वॉच सीरीज 10 पानी का तापमान और गहराई बताएगी

तीन कलर में मिलेगी एपल वॉच सीरीज 10 

‘इट्स ग्लोटाइम’ इवेंट में पेश किया जाने वाला पहला डिवाइस एपल वॉच सीरीज़ 10 है, जिसमें 30% बड़ा स्क्रीन एरिया है

एपल वॉच सीरीज 10 लॉन्च

13 सितंबर से प्री बुकिंग, सेल 20 सितंबर से शुरू होने की संभावना

iPhone 16 सीरीज की प्री बुकिंग 13 सितंबर से शुरू हो सकती है। सेल 20 सितंबर से शुरू होने की संभावना है। पिछले कई सालों की तरह, एपल iPhone 16 को फर्स्ट फेज में ही भारत में भी लॉन्च करेगा।

कंपनी अब लाइव कीनोट होस्ट नहीं करती, घोषणाओं का पूर्व-रिकॉर्ड किया गया वीडियो देखने के लिए कैलिफ़ोर्निया हेडक्वार्टर में प्रेस को इनवाइट करती है

एपल अमेरिका के कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में स्थित एपल पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर में ‘इट्स ग्लोटाइम’ इवेंट का आयोजन कर रहा है

मेड-इन-इंडिया iPhone 16 ग्लोबली सप्लाई होंगे

रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 16 के लॉन्च के कुछ दिनों के भीतर ही भारत में बनाए गए फोन ग्लोबली सप्लाई किए जाएंगे। आईफ़ोन की नई लाइन का प्रोडक्शन फॉक्सकॉन शुरू कर चुका है। 

भारत में 2017 से बन रहे आईफोन

एपल ने 2017 में आईफोन SE के साथ भारत में आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। इसके तीन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) पार्टनर- फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन है। आईफोन SE के बाद भारत में आईफोन 11, आईफोन 12 और आईफोन 13 की मैन्युफैक्चरिंग भी की गई। फॉक्सकॉन का प्लांट चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में है। 

भारत सरकार की PLI स्कीम का हिस्सा एपल

एपल के तीनों कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर (फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन) भारत सरकार की 41,000 करोड़ रुपए की प्रोडक्शन-लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम (PLI) का हिस्सा हैं। इस स्कीम के बाद ही भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आई है।

2020 में भारत सरकार ने PLI Scheme को लॉन्च किया था। इस स्कीम से बाहर के देशों की कंपनीज को मौका मिलता है कि वो लोकल मैन्युफैक्चरिंग का फायदा उठा सकें, साथ ही उस पर इन्सेंटिव भी कमा सकें। 

पिछले साल पहली बार टाइप-C पोर्ट दिया था

एपल ने पिछले साल ‘वंडरलस्ट’ इवेंट में आईफोन 15 सीरीज, एपल वॉच सीरीज 9 और एपल वॉच अल्ट्रा 2 भी लॉन्च की थी। कंपनी ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया था। अभी तक इसमें लाइटनिंग पोर्ट मिलता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना