IPL, RR vs RCB : जीत की हैट्रिक अजमाने की रफ्तार में राजस्थान, जाने क्या होगा बैंगलोर का हाल

IPL 2022, RR vs RCB : आईपीएल 2022 का 13वां मुकाबला मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला लाएगा। यह मैच कल शाम 7.30 बजे वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्‍थान मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उन्‍होंने अबतक खेले दोनों मुकाबले जीते हैं। ऐसे में राजस्‍थान शीर्ष टीमों में शामिल है। वहीं, फाफ डु प्‍लेसिस की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो उनके लिए ये सीजन मिला जुला रहा है।

फ्रेंचाइजी ने दो मैच खेले हैं। एक में जीत और दूसरी में हार झेलनी पड़ी। वानखेड़े स्टेडियम की पिच से शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है और दोनों टीम इसका फायदा उठाना चाहेंगी।

राजस्थान की है बल्ले-बल्ले

राजस्थान की टीम इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। संजू की अगुवाई वाली टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों बेहतरीन लय में हैं। अपने पहले मुकाबले में राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रन से हराया था। वहीं दूसरे मुकाबले में RR ने मुंबई को 23 रन से मात दी थी। मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर राजस्थान जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।

बैंगलोर को और भी बेहतर कुछ कर दिखाना होगा

वहीं बैंगलोर की टीम बल्ले और गेंद दोनों के साथ मिला जुला प्रदर्शन कर रही है। पहले मैच में गेंदबाज 200 से ज्यादा के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए थे। वहीं दूसरे मैच में बल्लेबाजों को 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने में परेशानी हुई थी। आरसीबी को अगर राजस्थान के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना है तो डेथ ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। आरसीबी के लिये गेंदबाजी से अधिक बल्लेबाजी चिंता का विषय है।

राजस्थान की संभावित टीम : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी।

बैंगलोर की संभावित टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, डेविड विली, शाहबाज अहमद, वनिंदू हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

इस प्रकार हैं ये टीमें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गरवाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुना सिंह, केसी करियप्पा, संजू सैमसन, जोस बटलर, रासी वान डेर डूसन, नाथन कूल्टर नाइल, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल , करुण नायर, ओबेद मैककॉय, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें